Surprise Me!

छात्रसंघ चुनाव को लेकर Dehradun के Student Leaders ने दी कैसी चेतावनी | CM Dhami | वनइंडिया हिंदी

2025-08-26 27 Dailymotion

उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में छात्र संघ चुनाव (student union election) को लेकर छात्र पूरी तरह से मुखर हो गए हैं। वनइंडिया ने इसी मुद्दे पर डीएवी कॉलेज (DAV College) के छात्र नेताओं से खास बातचीत की। जिनका कहना था कि अगर छात्र संघ चुनाव (student union election) समय पर नहीं हुए तो बड़ा आंदोलन होगा। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन के ​बीच चुनाव का मुद्दा फंसा हुआ है। वहीं छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी (abvp) और एनएसयूआई (nsui) समेत छात्र संगठनों ने संघर्ष समिति का भी गठन कर दिया है। छात्र नेताओं का कहना है कि सरकार छात्र राजनीति को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है। इनका कहना है कि सरकार युवाओं की आवाज दबा रही है। छात्रों का कहना है कि सरकार ये चुनाव ही नहीं कराना चाहती है। हालांकि इन्होंने चेतावनी दी है कि अगर चुनाव को लेकर सरकार की तरफ से स्पष्ट जवाब नहीं आया तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन होगा। <br /> <br />#uttarakhandgovernment #studentsunion #studentelection #davcollege #studentsprotest #uttarakhandnews #studentelection #dhamigovernment #davcollege #latestnews<br /><br />~CO.360~HT.408~ED.108~

Buy Now on CodeCanyon